मर्दाना बीमारियाँ, नुस्खे और रूहानी इलाज।Mardana Bimariyan Nuskhe aur Rohani ilaj.

Mardana bimariyan nuskhe aur rohani ilaj

मौजूदा ज़माने में बदकारियाँ और अय्याशियां बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिसकी वजह फिल्में, औरतों का सड़कों पर बे पर्दा घुमना, नवजवान लड़के लड़कीयो का गंदे मैगजीन और नाविल पढ़ना स्कुलों और कॉलेजों में लड़के लड़कियों का एक साथ घुमना फिरना, वग़ैरा जैसी चीजें हैं ।

इन बदकारियों और अय्याशियों का नतीजा है कि अक्सर मर्द और औरतें तरह तरह की ख़तरनाक जिन्सी बीमारियों में फसे हुए हैं । इसलिये अव्वल तो ऐसी हरकतें ही नहीं करना चाहिये जिससे ख़तरनाक बीमारी होने का ख़तरा हो, और अगर खुदा ना ख़ासता आप येह गलती कर चुके है तो पहले सच्चे दिल से तौबा किजीए और किसी इश्तेहारी और सड़क छाप हकीम के पास जा कर अपनी बची कुची सेहत को बरबाद करने के बजाए किसी अच्छे पढ़े लिखे काबिल डॉक्टर या हकीम से इलाज कराए ।Mardana Bimariyan Nuskhe aur Rohani ilaj.

हम यहाँ कुछ मर्दाना और जनाना बीमारियों के बारे में और उनके इलाज के मुत्अल्लिक लिख रहे हैं इन बीमारियों के इलाज के लिए वैसे तो हकीमों ने और बुजुर्गाने दीन ने कई तरह के नुस्खे और दवाईयाँ बताई हैं लेकिन आज सबसे बड़ी दुशवारी येह हैं कि इन नुस्खों और दवाओं में जिन चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है उन में से तो कुछ चीजें मिलती ही नहीं है, और कुछ मिलती भी है तो वोह असली नहीं होती । आज का माहौल और बुराईयाँ।

लिहाजा हम यहाँ कुछ ऐसे ही नुस्खे लिख रहे हैं जिनमें इस्तेमाल होने वाली चीजें आप को आसानी से मिल जाएगी और आप इसे अपने घर में खुद ही तैयार भी कर सकते है। इसके अलावा हम यहाँ कुछ एैसे वजीफे और ताविजात भी लिख रहे है जो बुजुर्गाने दीन से साबित है,

क्योंकि हकीमी इलाज के साथ साथ रहमानी इलाज भी जरूरी है।
नामर्दी :-

कुछ लोग अपने लड़कपन में गलतियों व बुरी संगत की वजह से अपनी ताकत गवा देते है जिस के नतीजे में मर्दाना कुव्वत से हाथ धो बैठते हैं और शर्म की वजह से अपना हाल किसी से बता भी नहीं पाते।Mardana Bimariyan Nuskhe aur Rohani ilaj.

शादी होने या शादी की बात चलने के वक्त ऐसे लोगों की परेशानी और बड़ जाती है। अगर मर्द में सोहबत करने की कुव्वत कम हो और औरत में ज्यादा हो तो ऐसी हालत में औरत की ख़्वाहिश पूरी नहीं हो पाती इस ना मुकम्मल सोहबत से, जिस में औरत को इन्जाल नहीं हो पाता, औरत को नागवार मअलूम होता है और वोह असाबी बीमारी “हेसटेरिया” यानी जिसमें जिस्म के पुठठे कमज़ोर हो जाते है ,उस बीमारी में मुबतेला हो जाती है सोहबत से बेरगबती और शौहर से नफरत करने लगती है। ज्यादा सोहबत करने से भी ना मर्दानगी की बीमारी हो जाती है ऐसी सूरत में मर्द को इलाज की तरफ ध्यान देना चाहिये । तिब्बे नबवी ।(दवाओ का नुस्खा) 

लेकिन इश्तेहारी हकीमों, डॉक्टरों या सड़क छाप दवा बेचने वालों से भूल कर भी इलाज न करवाए येह लोग जिस किस्म की दवाएँ बनाते हैं उन में अक्सर अफयून, धतूरा, भांग, सन्ख्या, वगैरा जैसी जहरीली चीजें शामिल होती है जिस से फौरन तो फायदा होता है लेकिन बाद में नुकसान होता है,Mardana Bimariyan Nuskhe aur Rohani ilaj.

और इन का हमेशा बार बार का इस्तेमाल जल्द कब्र के गढ़े तक पहुँचा देता है। इस लिए हुज़ूर सल्लल्लाहो तआला अलैहि व सल्लम और बुजुर्गाने दीन की हिदायतों से फायदा हासिल करना चाहिये और दवाओं की बजाए गिजाओं यानी खाने पीने की चीजों से कमज़ोरी दूर करना चाहिये । यहाँ हम नामर्दी को दूर करने के लिए कुछ नुस्खे बयान कर रहे हैं।

हदीस :- अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो तआला अलैहि व सल्लम ने इरशाद फरमाया-“बदन से ज़ेरे नाफ यानी शर्मगाह के आसपास के बालों को जल्द दूर करना कुव्वत (मर्दाना ताकत) को बढ़ाता है” ।

मसअला :- नाफ़ के नीचे के बाल दूर करना सुन्नत है और बेहतर यह है कि हफ्ते में जुम्आ के दिन दूर करे । पन्द्रहवे (15) रोज़ करना भी जाइज़ है और चालीस (40) दिनों से ज्यादा गुज़ार देना मकरूह व सख्त मना है । (कानूने शरीअत, जिल्द 2, सफा नं 211 )

नुस्खे :-

(1) माश की दाल (उड़द की दाल) एक पाव किसी काँच या चीनी के बर्तन में डाल कर उसमें सफेद प्याज का रस इतना डाले कि दाल रस में अच्छी तरह भीग जाए। एक दिन, रात, उस को भीगा रहने दे फिर जब वोह सूख जाए तो फिर प्याज का रस पहले की तरह दाल में पूरे भीगने तक ड़ाले एक दिन रात पहले की तरह सूखने के लिए रख दें ।

इस तरह यह अमल कुल (Total) सात बार करे यानी सात मरतबा प्याज का रस डाले सात मरतबा दिन और रात तक दाल भीगने और सूखने दें । अब दाल को बारीक पीस लें और हर रोज़ 25 ग्राम येह पीसी हुई दाल लें फिर उस में 25 ग्राम असली घी 25 ग्राम शकर मिला कर रोजाना सुबह को फॉक ले और उस पर पाव भर दूध पीले येह दवा 40 दिनों तक खाए इस अर्से में औरत से सोहबत न करे बाद में इसका असर देखे ।Mardana Bimariyan Nuskhe aur Rohani ilaj.

(2) प्याज का रस एक पाव और असली शहेद एक पाव दोनों को मिला कर आग पर पकाए और जब प्याज़ का रस जल कर सिर्फ शहेद बाकी रह जाए तो बोतल में भर ले 2 तोले से लेकर 3 तोले तक गर्म पानी या चाये के साथ पी लिया करे ।

(3) खजूर और भुने हुए चने, दोनों बराबर वजन में
ले कर पीस ले और छान कर उस में प्याज़ का रस मिला कर छोटा-छोटा लड्डू बना ले और सुबह शाम एक एक लड्डू खा लिया करें। इस में बादाम भी मिलाना चाहे तो मिला सकते है

(4) गर्म दूध में शहद मिला कर पीते रहने से मर्दाना कुव्वत बढ़ती है (नेहार मुँह इस्तेमाल करे ) ।

(5) चने की दाल एक पाव ले कर आधा पाव गाय के दूध में मिला कर अच्छी तरह पकाए जब सारा दूध सूख कर दाल में समा जाए तो इसे सिल पर या मिक्सर बारीक पीस ले फिर पाव भर असली घी में थोड़ा सा भून कर पाव भर शकर मिला दे । इस हलवे को रोज़ाना एक छटाक (50 ग्राम) सुबह नाश्ते में लीजिए ।Mardana Bimariyan Nuskhe aur Rohani ilaj.

(6) हकीमों ने प्याज़ के इस्तेमाल को मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए बहुत ही फायदे मन्द बताया है । लेकिन इस का इस्तेमाल उतना ही करना चाहिये जितना हज्म हो सके.
(शम्अं शबिस्ताने राजा, जिल्द 1 सफा 104) कुव्वत (ताक़त) की बरबादी।

रुहानी इलाज :-

अगर कोई आदमी किसी वजह से ना मर्द हो जाए तो हर रोज़ “सूरए इब्राहीम (जो कुरआने करीम में 13, वे पारे में हैं) उस की तिलावत करे और सूरए इब्राहीम के इस नक्श को तावीज़ बना कर अपने पास रखे । सूरए इब्राहीम का नक्श वीडियो के लास्ट में आपको मिलेगा।

इन को अपने दोस्तों और जानने वालों को शेयर करें।ताकि दूसरों को भी आपकी जात व माल से फायदा हो और यह आपके लिये सदका-ए-जारिया भी हो जाये।

क्या पता अल्लाह तआला को हमारी ये अदा पसंद आ जाए और जन्नत में जाने वालों में शुमार कर दे। अल्लाह तआला हमें इल्म सीखने और उसे दूसरों तक पहुंचाने की तौफीक अता फरमाए ।आमीन।

खुदा हाफिज…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment