अल्लाह तआला ने कुछ मखलूक़ आग से पैदा करके हमारी नज़रों से उनको ढ़क दिया है। इनको जिन कहते हैं। वह हमको देखते हैं, हम उनको नहीं देख सकते। उनमें अच्छे और बुरे हर तरह के होते हैं।
उनके औलाद भी होती हैं। उन सब में ज़्यादा मशहूर और शरीर शैतान है। उसका क़िस्सा यह है कि उसने आठ लाख बरस खुदा की इबादत की और आसमानो ज़मीन में एक बालिश्त भर कोई जगह ऐसी नहीं छोड़ी कि जहाँ उसने सजदा न किया हो।Jinn aur shaitan kya bla hain.
इस क़दर इबादत की वजह से उसका नाम फ़रिश्तों में अज़ाज़ील मशहूर हो गया था। जब अल्लाह तआला ने हज़रत आदम (अ०) को पैदा किया तो फ़रिश्तों को और शैतान को हुक्म दिया कि आदम को सजदा करें। सब फ़रिश्तों ने सजदा किया और शैतान ने बड़ाई और ग़ुरूर की वजह से सजदा न किया।
अल्लाहतआला ने फ़रमाया कि ऐ इबलीस ! तूने हमारे हुक्म से आदम को सजदा न किया। शैतान ने कहा कि मैं आदम से अच्छा हूँ। मुझे तूने आग से पैदा किया है और आदम को एक सड़ी हुई मिट्टी से फिर मैं इस हक़ीर व ज़लील को कैसे सजदा करता ?
अल्लाहतआला ने फ़रमाया – ऐ शैतान ! तूने हमारी नाफरमानी की और तूने तकब्बुर किया। बस दूर हो जा हमसे और निकल जा हमारी जन्नत से कि तू काफ़िर हो गया। कयामत तक तुझ पर हमारी लानतें और फटकार हैं। शैतान बहुत खूबसूरत था,Jinn aur shaitan kya bla hain.
मगर उसी वक्त अल्लाह तआला की नाराज़गी और लानत का यह असर हुआ कि उसकी सूरत बदल गयी। आँखें उसकी छाती पर आ गयीं और लानत का तौक़ हमेशा के लिए गले में पड़ गया और नाम शैतान रक्खा गया। फिर | शैतान ने कहा- ऐ रब मैं तो आदम की वजह से मारा ही गया।
मुझको मोहलत दे कि मैं कयामत तक ज़िन्दा रहूँ। आदम और उसकी औलाद मुझे न देखे और मैं उनके खून और गोश्त में घुस जाया करूँ । हुक्म हुआ ये दरख्वास्त तेरी क़बूल की और तुझको मोहलत दी। शैतान ने कहा कि बस, अब मेरा काम बन गया,
मुझे भी तेरी इज्जत की क़सम है कि आदम से और उसकी औलाद से बदला लूँगा और उनको तेरे हुक्मों से रोकूँगा मगर जो तेरे ताबेदार बन्दे होंगे वह मेरे मक्कार फरेब में नहीं आयेंगे।
अल्लाह तआला ने फ़रमाया कि तू सच कहता है। खूब सुन ले, हम भी सच कहते हैं। जो कोई तेरी ताबेदारी करेगा हम उसको और तुझको दोजख में डाल देंगें।
फ़ायदा- मुसलमानों ! इस क़िस्से से सबक़ हासिल करो। शैतान के मुक्कार व फ़रेब से बचो। तकब्बुर और बड़ाई को छोड़ दो। अल्लाह व रसूल के हुक्मों पर चलो।Jinn aur shaitan kya bla hain.
बस इतना समझ लो कि जब अल्लाह व रसूल के खिलाफ कोई काम हो तो यह काम शैतान का है, बस उसको छोड़ दो और अगर वह ख़िलाफ़ काम कर लिया है तो अल्लाह तआला से माफी माँग लो। तौबा कर लो।
इस बयान को अपने दोस्तों और जानने वालों को शेयर करें।ताकि दूसरों को भी आपकी जात व माल से फायदा हो और यह आपके लिये सदका-ए-जारिया भी हो जाये।
क्या पता अल्लाह तआला को हमारी ये अदा पसंद आ जाए और जन्नत में जाने वालों में शुमार कर दे। अल्लाह तआला हमें इल्म सीखने और उसे दूसरों तक पहुंचाने की तौफीक अता फरमाए ।आमीन।
खुदा हाफिज…