(1)बाल लम्बे करने के दो नुस्खे
250 ग्राम आम्ला, 125 ग्राम सिकाकाई और 125 ग्राम मेथी के दाने पीस कर महफूज़ कर लीजिये । दो चम्मच हस्बे ज़रूरत पानी में रात को भिगो दीजिये, सुब्ह छान कर सर धो लीजिये, हफ्ते में एक बार येह अमल कीजिये, इन्शाअल्लाह बाल गिरना बन्द होंगे और बाल लम्बे होने भी शुरू हो जाएंगे।
आम्ले का सुफूफ़ (पाउडर) बनवा लीजिये, हस्बे ज़रूरत पाउडर में पानी मिला कर गाढ़ा सा लेप बना लीजिये, फिर उसे तमाम बालों की जड़ो में लगा कर कुछ देर बाद सर धो लीजिये ।
(2)दांतों के दर्द और सूजन का तिब्बी इलाज
मसूढ़ों में सूजन हो, खून या पीप निकलता हो तो थोड़ा सा गर्म पानी ले कर उस में थोड़ी सी फिट्करी डाल दीजिये, फिट्करी हल हो जाने के बाद वोह पानी दांतों और मसूढ़ों पर मलिये, इन्शाअल्लाह काफ़ी फाएदा होगा।Nine Tibbi ilaj aur Nuskhe.
(3)शूगर का तिब्बी इलाज
बड़ी इलायची के अन्दर से दाने निकाल कर रोज़ाना सुब्ह व शाम पांच पांच दाने चबा लिया करें, इन्शाअल्लाह जल्द शिफा हासिल होगी आम्ला, जामुन के बीज और करेलों के बीज येह तीनों चीजें हम वज़्न ले कर उन का सुफूफ़ (पाउडर) बना लीजिये, ज़ियाबीतुस (DIABETES) की उम्दा दवा तैय्यार है, इस सुफूफ़ की एक छोटी चम्मच दिन में एक या दो बार लेना मरज़ बढ़ने से रोकता है।
(4) माहवारी के दर्द का तिब्बी इलाज
जिस को माहवारी (M.C.) के दिनों में पेट और कमर वगैरा में दर्द होता हो, नाफ़ में तेल लगा लिया करे, इन्शाअल्लाह दर्द से छुटकारा मिल जाएगा। लक़वा का इलाज और नुस्खे।
(5) दस्त (लूज मोशन) के 2 तिब्बी इलाज
आधी चम्मच चाय की पत्ती पानी से फांक लीजिये इन्शाअल्लाह दस्त खत्म हो जाएंगे। छोटे बच्चों को एक चुटकी चाय की पत्ती पानी से देना ही काफी है, इन्शाअल्लाह उनको भी फाएदा हो जाएगा
सब्ज़ पोदीना धूप में सुखा कर, पीस कर उस का पाउडर किसी बोतल में महफूज़ कर लीजिये। अगर कभी दस्त (लूज़ मोशन) लग जाएं तो सुब्हो शाम आधा चम्मच पानी से इस्तेमाल कीजिये इन्शाअल्लाह मेंदे में ठन्डक हो जाएगी और शिफा हासिल होगी।Nine Tibbi ilaj aur Nuskhe.
(6) नक्सीर बन्द करने का तिब्बी इलाज
लीमूं का रस कपड़े में छान कर ड्रॉपर से नाक में कतरा कतरा डालिये, इन्शाअल्लाह खून बन्द हो जाएगा।
(7) नाक बन्द होने का तिब्बी इलाज
रात को नाक बन्द हो जाए और सांस लेने में रुकावट आती हो तो नीम के थोड़े से ताजे पत्ते साफ़ कर के इन को पानी में चूल्हे पर जोश दे कर खाने का नमक हल कर के क़ाबिले बरदाश्त हो जाने पर उस पानी से नाक धोइये और दिन में दो बार इसी से गरारे कीजिये, इन्शाअल्लाह नाक खुल जाएगी।
(8) हिचकी के दो चुटकुले
काग़ज़ की थैली या प्लास्टिक का शोपर मुंह और नाक पर चढ़ा कर हाथों से इस तरह दबा कर रखिये कि नाक और मुंह की सांस की हवा बाहर न निकलने पाए, उसी शोपर के अन्दर सांस लीजिये, इन्शाअल्लाह एक दो मिनट के अन्दर अन्दर हिचकी बन्द हो जाएगी।
एक छोटी इलायची अच्छी तरह चबा कर निगल लीजिये और फ़ौरन एक गिलास ठण्डा पानी पी लीजिये, इन्शाअल्लाह हिचकी बन्द हो जाएगी।
(9) मुंह की बदबू के तीन तिब्बी इलाज
कच्ची प्याज़ और कच्चा लहसुन खाने से मुंह में बदबू हो जाती है, अदरक का टुकड़ा खूब चबा कर खा लीजिये, इसी तरह अज्वाइन या, गुड़ या सौंफ़ या चन्द छोटी इलायचियां खूब चबा कर निगल लीजिये, इन्शाअल्लाह बदबू खत्म हो जाएगी।Nine Tibbi ilaj aur Nuskhe.
नीम के 12 पत्ते एक गिलास पानी में अच्छी तरह उबाल कर छान लीजिये, पानी की गरमी कुछ कम होने पर इस से गरारे कीजिये, येह जरासीम कुश है, इसके बाकाइदा इस्तेमाल से मुंह का अन्दरूनी हिस्सा साफ़ होता और मुंह की बदबू दूर हो जाती है।
नीम गर्म पानी में नमक मिला कर गरारे कीजिये, नमक में पाए जाने वाले अनासिर मुर्दा खलियों को निकाल कर मुंह की बदबू दूर करते हैं।
अल्लाह रबबूल इज्ज़त हमे कहने सुनने से ज्यादा अमल की तौफीक दे,हमे एक और नेक बनाए, सिरते मुस्तक़ीम पर चलाये, हम तमाम को रसूल-ए-करीम (स.व) से सच्ची मोहब्बत और इताअत की तौफीक आता फरमाए, खात्मा हमारा ईमान पर हो। जब तक हमे जिन्दा रखे इस्लाम और ईमान पर ज़िंदा रखे,आमीन।
इन नुस्खे को अपने दोस्तों और जानने वालों को शेयर करें।ताकि दूसरों को भी आपकी जात व माल से फायदा हो और यह आपके लिये सदका-ए-जारिया भी हो जाये।
क्या पता अल्लाह ताला को हमारी ये अदा पसंद आ जाए और जन्नत में जाने वालों में शुमार कर दे। अल्लाह तआला हमें इल्म सीखने और उसे दूसरों तक पहुंचाने की तौफीक अता फरमाए ।आमीन।
खुदा हाफिज…