अगर लोहे के बर्तन में खाना पका हो तो उस खाने को खाने से भूक में इज़ाफा और शहवत ज़्यादा होती है।

मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने और मिट्टी ही के बर्तन में खाना खाने से केन्सर जैसा मूज़ी मर्ज़ नहीं होता।

 बहुत ज़्यादा मीठी चीजें इस्तेमाल करने से जिस्म में चर्बी ज़्यादा बनती है और शुगर का खतरा रहता है।

मछली के साथ या फौरन बाद दूध पीने से बर्स (कोढ़) होने का ख़तरा है।

शहद और घी मिलाकर खाने से फालिज हो जाने का अन्देशा है।

टमाटर और दूध एक साथ इस्तेमाल करने से गुर्दों में तकलीफ होती है।