खुदा ने उन लोगों को अपना महबूब क़रार दिया है जो पाकी और सफ़ाई पर पूरा-पूरा ध्यान देते हैं और नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का इरशाद है- "पाकी और सफ़ाई आधा ईमान है।"

सोकर उठने के बाद हाथ धोए बगैर पानी के बरतन में हाथ न डालिए । क्या मालूम सोते में आपका हाथ कहाँ-कहाँ पड़ा हो ?

Title 3

खाना वगैरह खाने के लिए दाहिना हाथ इस्तेमाल कीजिए । वुजू में दाएँ हाथ से काम लीजिए और इस्तिंजा करने और नाक वगैरह साफ़ करने के लिए बाएँ हाथ का इस्तेमाल कीजिए ।

नर्म जगह पर पेशाब कीजिए ताकि छीटें न उड़ें और हमेशा बैठकर पेशाब कीजिए ।

हाँ. अगर ज़मीन बैठने के लायक़ न हो या कोई वाक़ई मजबूरी हो तो खड़े होकर पेशाब कर सकते हैं, लेकिन आम हालात में यह बड़ी गंदी आदत है. जिससे सख़्ती के साथ परहेज़ करना चाहिए ।

जब पाखाना जाना हो तो जूता पहनकर और सर को टोपी वगैरह से ढाँपकर जाइए और जाते वक़्त यह दुआ पढ़िए- अल्लाहुम्मा इन्नी अऊजुवि-क मिनल खुबुसि वल खबाइस । (बुखारी, मुस्लिम)