घर के अन्दर अगर सांप दिखाई दे तो तीन बार उसको खबरदार कर दे अगर उसके बाद भी वह सामने आये तो मार डाले। जंगल में बगैर खबरदार किये मार डालना जाएज़ है
सांप को मारना
गिरगिट को हलाक कर देना भी जाएज़ है।हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल्लाहो अन्हो की रिवायत है कि हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया पहली वार में मार डालने वाले के लिए सत्तर नेकीयां है।
गिरगिट को मारना
चींटियां जब तक तकलीफ़ ना पहुचायें उनको मारना मकरूह है। हज़रत अबू हुरैरा रज़ियलल्लाहो अन्हो की रिवायत है हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया किसी चींटी ने एक पैग़म्बर के काट लिया
चींटी को मारना
मेंढक को मारना
मेंडक को मारना भी मकरूह है हज़रत अब्दुर्रहमान बिन उसमान रज़ियलल्लाहो अन्हो से रिवायत है कि किसी शख़्स ने दवा के लिए मेंढक को मार डालने के बारे में हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम से दरयाफ्त किया आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया मेंढक को मत मारो
कुत्ता
शिकार, खेती या चौपाओं की हिफाज़त के लिए अगर कुत्ता पाला जाए तो जाएज़ है वरना नहीं। काटने वाले कुत्ते को आज़ाद छोड़ रखना मकरूह है
जानवरों पर बोझ लादना
जनवरों पर उनकी बरदाश्त से ज़्यादा बोझ डालना जाएज़ नहीं है ख़्वाह वह जानवर ज़मीन जोतने का हो या बोझ ढोने या सवारी का।
सिंगी लगााना
पछने लगाने का पैसा एख़्तियार करना और इसकी रोज़ी खाना मकरूह है इस लिए कि यह सिफला पन है।